एम.पी.पी.एस.सी. मेन्स 2020 टेस्ट सीरीज ऑनलाइन द्वारा
पूरे syllabus को 40 भागों में विभाजित कर, पाठ्यक्रम के अनुसार पेपर तैयार किये जा रहे है जो एक एक दिन के अंतराल में लिए जाएंगे।
उद्देश्य : लॉक डाउन / विपदा की स्थिति के समय में मन को एकाग्र कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करना । और प्रतिदिन के लक्ष्यों के निर्धारण कर , सेल्फ स्टडी के लिए वातावरण तैयार कर, लक्ष्य की ओर गतिशील बनाना ।
प्रक्रिया एवं विशेषताऐं
1- आपको प्रश्न पत्र PDF Format में मिलेगा जिसे आप Download करेंगे |
2- उसका आप निर्धारित समयावधि में उत्तरपुस्तिका में उत्तर लिखेंगे ।
3- मूल कॉपी को आप , मोबाइल स्कैनर की सहायता से स्कैन कर PDF फॉरमेट में upload करेंगे |
4- आपकी मूल कॉपी की जाँच की जाएँगी और मॉडल उत्तर आपको PDF फॉर्मेट में दिए जाएगें।
5- शंका समाधान हेतु विशेष – मॉडल उत्तर पुस्तिका पढने के उपरांत यदि कोई दिक्कत हो तो आप हमारे Help Line Number पर संपर्क कर सकते है ।